ab de villiars and virat kohli ab de villiars and virat kohli

ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 विदेशी बल्लेबाज

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग हर साल कई सारे भारतीय युवा खिलाड़ियों और विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका देती है। यही नहीं इस लीग के जरिए ही कई सारे खिलाड़ियों को अपने देश की टीम की ओर से खेलने का मौका भी मिला है। हर साल होने वाली इस लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी जमकर चौके छक्के लगाते हैं और कई सारे युवा गेंदबाज और अनुभवी गेंदबाज जमकर विकेट चटकाते हैं।

आईपीएल में अगर भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो भारतीय खिलाड़ियों का इस क्रिकेट लीग में दबदबा रहा है लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं, जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में आज हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये हैं वो 3 विदेशी बल्लेबाज, जिन्होंने आईपीएल में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन-

डेविड वॉर्नर

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले डेविड वॉर्नर का नाम सबसे ऊपर है। दिल्ली की टीम से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में कुल 184 मैच खेले हैं और उनमें 40.52 के औसत से 6565 रन बनाए हैं,, जिसमें 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं।

एबी डीविलियर्स

इस लिस्ट में दूसरा नाम है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स का, जिन्होने आईपीएल में दिल्ली और बैंगलोर की फ्रेंचाइजी से खेलते हुए जमकर चौके और छक्के लगाए हैं और कुल 184 मैचों में 5162 रन बनाए हैं, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 142 मैच खेले और उनमें 148.96 के स्ट्राइक रेट से कुल 4965 रन बनाए हैं, इनमें उनके 6 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल हैं। क्रिस गेल के नाम आईपीएल में 175 रनों की सर्वोच्च पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *