भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे से वापस लौटी है, जहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज में तो शानदार जीत मिली लेकिन 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब टीम इंडिया को सितंबर महीने में बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों के अलावा 3 टी20 मैचों की भी सीरीज खेली जानी है। जिसको लेकर भारतीय टीम कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। क्योंकि हाल ही में श्रीलंका के हाथों भारतीय टीम को वनडे सीरीज में करारी हार मिली है।
बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, इस सीरीजी का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है। श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इन्हीं बदलावों के साथ भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने उतरेगी। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
आवेश खान
इस लिस्ट में पहला नाम है भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान का। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में सीमित ओवर के मैचों में ही मौका मिला है। वहीं दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है, तो यह खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है। आपको बता दें कि आवेश खान ने अपने करियर में 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 165 विकेट लिए हैं और 8 पारियों में पांच विकेट और 2 बार दस विकेट भी लिए हैं।
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह को भी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका दिया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 54.70 की औसत से कुल 3173 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 7 शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल हैं। सीमित ओवर के क्रिकेट में तो रिंकू सिंह का बल्ला कस के चलता है लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी को मौका मिलता है, तो यह भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड
अन्य दोनों खिलाड़ियों की तरह ऋतुराज गायकवाड का भी घरेलू क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। गायकवाड ने अपने करियर में प्रथण श्रेणी क्रिकेट में 29 मैचों 43.42 की औसत से 6 शतक और 10 अर्धशतक के साथ कुल 2041 रन बनाए हैं। गायकवाड का बल्ला आईपीएल और भारत के लिए सीमित ओवर के मैचों में तो खूब चला है लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी का महत्व देखना है, तो बांग्लादेश के खिलाफ गायकवाड को जरूर मौका दिया जाना चाहिए।