इस टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगाए हैं 100 से ज्यादा छक्के, इस रिकॉर्ड से हैं एक कदम दूर

क्रिकेट के खेल में अगर मौजूदा समय के सबसे खतरनाक और आक्रामक बल्लेबाज की बात की जाएगी, तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस मामले में सबसे पहले लिया जाएगा। रोहित शर्मा मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे आक्रामक और खूंखार बल्लेबाज हैं, जो पल भर में किसी भी गेंदबाज की लाइन लेंथ बिगाड़ने का हुनर रखते हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण टी20 विश्वकप 2024 के कई सारे मैच हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया मैच। रोहित शर्मा जब मैदान में बल्लेबाजी करते हैं, तो उनके बल्ले से एक और दो रनों से ज्यादा तो चौके और छक्के निकलते हैं।

यही वजह है कि रोहित शर्मा मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे केवल पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 331 छक्के लगाए हैं और अगर वह 21 छक्के और लगा लेते हैं, तो वह शाहिद अफरीदी से भी आगे निकल जाएंगे।

इस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में जिन टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, उनमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम है, जिसके खिलाफ हिटमैन ने 132 छक्के जड़े हैं। जबकि दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसके खिलाफ रोहित ने 88 छक्के लगाए हैं, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ हिटमैन ने 86 छक्के लगाए हैं। जबकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने क्रमशः 76 और 58 छक्के लगाए हैं।

इन टीमों के खिलाफ लगाए सबसे कम छक्के

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 50, इंग्लैंड के खिलाफ 48 और पाकिस्तान के खिलाफ 33 छक्के लगाए हैं। जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने केवल 16 छक्के ही लगाए हैं। गौरतलब हो कि रोहित शर्मा अगर 21 छक्के और लगा लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन जाएंगे और भविष्य में उनका यह रिकॉर्ड टूटना शायद ही मुमकिन हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *