ashish nehra with rohit and kohli ashish nehra with rohit and kohli

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रोहित-कोहली को दी खास सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप का सफर काफी थकान भरा रहा है और इस वर्ल्ड कप में चैंपियन बनकर लौटी भारतीय टीम कुछ दिन आराम करने के बाद अब श्रीलंका रवाना हो चुकी है, जहां मेजबान देश के साथ भारत को 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ जहां भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, तो वहीं भारत की वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के पास ही होगी। हालांकि इस सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को खास सलाह दी है।

रोहित-कोहली को मिली खास सलाह

दरअसल आशीष नेहरा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहा है कि वह टीम इंडिया के नए कोच के साथ घुलमिल कर रहें, जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बना रहे। नेहरा ने यह खास सलाह इसलिए भी दी है, क्योंकि बतौर कोच गौतम गंभीर के लिए यह पहली सीरीज होगी। आशीष नेहरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, ‘टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट से लंबा ब्रेक लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेंगे।’

नेहरा ने यह भी कहा है, ‘गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए कोच हैं, इन सभी को अब एक दूसरे के साथ घुलमिल जाना चाहिए। जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बना रहे। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप एक दूसरे को कितने सालों से जानते हो।’ इसके अलावा आशीष नेहरा ने वर्ल्ड कप 2027 को लेकर भी बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है, ‘ये डिपेंड करता है कि आप गेम को लेकर कितना मोटिवेटेड हैं, लेकिन अगर आप बात रोहित और विराट की करते हैं, तो वो इसे अच्छे से मैनेज करना जानते हैं। यहां से आपकी उम्र बढ़ती जाएगी। युवा खिलाड़ियों पर नजर बनाए रखनी होगी। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी अच्छी तरह से तैयार हो चुके होंगे और खूब रन बना रहे होंगे।’

गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनो श्रीलंका के दौरे पर है, जहां उसे 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। आगामी चैंपियन ट्रॉफी को देखते हुए भारतीय टीम अभी से तैयारियों में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *