rituraj gayakwad rituraj gayakwad

श्रीलंका दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टीम में जगह न मिलने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कही बड़ी बात

भारत और श्रीलंका के बीच आगामी 27 जुलाई से 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। एक तरफ जहां भारत की टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, तो वहीं वनडे टीम की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा ही मैदान पर मौजूद रहेंगे। टीम के चयन में कुछ युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है लेकिन टी20 और वनडे टीम में ऋतुराज गायकवाड को न चुने जाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी कृष्णमचारी श्रीकांत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

कृष्णमचारी श्रीकांत ने कसा तंज

ऋतुराज गायकवाड आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान होने के साथ-साथ सबसे अहम बल्लेबाज भी हैं और बीते कुछ सालों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदारी पारियां भी खेली थीं। इसके बावजूद भी गायकवाड को भारतीय टीम में श्रीलंका दौरे के लिए जगह न मिलने पर कृष्णमचारी श्रीकांत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कड़ी नाराजगी जताई है। श्रीकांत ने कहा है, ‘ऋतुराज गायकवाड टी20 में जगह रखने वाले खिलाड़ी हैं, उन्हें ज्यादा रन बनाने चाहिए और चयनकर्ताओं को उन्हें देखना चाहिए, क्योंकि हर कोई शुभमन गिल की तरह अच्छा लक नहीं रखता है।’

आपको बता दें कि गायकवाड हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल रहे थे और उन्होंने उस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में 133 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम की ओर से 20 मैचों में 143 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 633 रन बनाए हैं और इसमें उनके 4 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *