भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और अगर बात क्रिकेट की हो तो वह बोलने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते। यही वजह है कि एक बार फिर से उन्होंने नए और युवा गेंदबाजों को अपने निशाने पर लिया है और इसकी वजह है समय समय पर उन खिलाड़ियों द्वारा लिया जाने वाला ड्रिंक्स है। गावस्कर ने नए जमाने के गेंदबाजों द्वारा एक ओवर फेंकने के बाद ड्रिंक्स लेने की सुविधा पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि पुराने समय में गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिए ही ड्रिंक्स के लिए समान नियम होते थे।
क्या बोले सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस मामले पर कहा है, ‘जिस तरीके से युवा गेंदबाज आजकल अभ्यास कर रहे हैं वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। एक ओवर खत्म करके तुरंत आप बाउंड्री लाइन पर ड्रिंक पी रहे हैं। इससे पता चलता है कि अधिकारियों ने प्रेक्टिस के दौरान आंखों पर पट्टी बांध रखी थी। गेंदबाज 6 गेंद फेंकने के बाद ड्रिंक पी सकता है लेकिन मैदान पर मौजूद बल्लेबाज के पास यह करने का मौका नहीं होता है। वह भी दौड़कर ही रन बनाता है।’
सुनील गावस्कर ने युवा गेंदबाजों द्वारा लगातार हर ओवर के बाद ड्रिंक्स लेने पर अंपायरों की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अंपायर और अधिकारी इस तरह की घटना की जमकर अनदेखी कर रहे हैं, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होने पुराने दिनों की तरह ही बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही समान सुविधा मिलने की कामना भी की है।
इसके अलावा गावस्कर ने कहा है, ‘क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें स्टेमिना और धैर्य काफी ज्यादा मायने रखता है, चाहे वह कोई भी प्रारूप हो। इसलिए स्पष्ट रूप से इसे पुराने दिनो की तरह ही लिया जाना चाहिए, जब हर एक घंटे मं ही ड्रिंक्स ली जाती थीं और उससे पहले केवल अंपायर की अनुमति पर ही विपक्षी टीम का कप्तान ड्रिंक्स ले सकता था।’