भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही समाप्त हो गया था, जिसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। मुख्य कोच को नियुक्त करने के बाद बीसीसीआई अन्य कोचिंग स्टाफ की तलाश में है ऐसे में गौतम गंभीर ने भी भारतीय टीम के बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के रूप में कुछ खिलाड़ियों के नाम सुझाए थे लेकिन बीसीसीआई इन सभी नामों में से केवल एक नाम के साथ ही सहमत होता दिख रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर भारतीय टीम के लिए अपनी पसंद का कोचिंग स्टाफ चाह रहे है और यही वजह रही है कि उन्होंने भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए विनय कुमार, मोर्ने मोर्केल, अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट, जोंटी रोड्स और लक्ष्मिपति बालाजी का नाम सुझाया था लेकिन बीसीसीआई ने सभी नामों को सिरे से खारिज कर दिया है और केवल एक नाम पर ही सहमति बनती दिख रही है।
कौन है वो नाम
खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने गौतम गंभीर द्वारा सुझाए गए सभी नामों को खारिज कर दिया है लेकिन एक नाम ऐसा है जो भविष्य में भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकता है और वो नाम है अभिषेक नायर का। बीसीसीआई अभिषेक नायर के नाम पर मंजूरी प्रदान कर सकता है। मौजूदा समय में अभिषेक नायर कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच के पद पर कार्यरत हैं।
वहीं दूसरी ओर गौतम गंभीर जिन पूर्व खिलाड़ियों को कोच के रूप में अपने साथ जोड़ना चाह रहे थे उन पर बीसीसीआई की मंजूरी नहीं मिली है। वहीं इससे पूर्व अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को अपने कोचिंग स्टाफ के चयन की छूट मिली थी, जबकि ऐसा गौतम गंभीर के साथ नहीं है। बीसीसीआई पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान को टीम इंडिया का अगला गेंदबाजी कोच बनाना चाहता है। वहीं राहुल द्रविड़ के समय टीम के फील्डिंग कोच रहे टी दिलीप का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।