भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर बहुत ही शानदार रहा था लेकिन इस वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद भारतीय टीम और उसके करोड़ों फैंस को बहुत मायूसी भी हाथ लगी थी। इसका सबसे बड़ा कारण है भारतीय टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कहना। इसके तुरंत बाद ही भारत को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था और रोहित शर्मा के साथ दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर कहे जाने वाले रविंद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शायद इतने महान क्रिकेटरों ने एक साथ संन्यास की घोषणा नहीं की होगी। अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने के बाद अब रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मां को याद किया है। जडेजा ने संन्यास लेने के बाद अब सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक स्केच साझा करते हुए अपने दिल की बात लिखी है।
क्या लिखा जडेजा ने
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ अपना एक स्केच शेयर किया है, और यह भी लिखा है, ‘मैं मैदान पर जो भी कुछ कर सकता हूं, वो सबकुछ मेरी मां के नाम होता है।’ जडेजा इस पोस्ट को शेयर करते हुए बहुत ही भावुक नजर आए, क्योंकि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं और भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। ऐसे में यह पोस्ट जडेजा के लिए और भी ज्यादा खास है।
गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बीती 29 जून को बारबाडोस में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था और रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा तीनों ही खिलाड़ियों ने एक साथ अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी।