भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों हर तरफ जीत दर्ज कर रही है, फिर चाहे बात आईसीसी टी20 विश्वकप की हो या फिर भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज हो, इन दोनों में ही भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की है। इस सीरीज में भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनका बल्ले से भी जमकर रन निकले हैं।
ऐसे में आज हम आपको भारतीय टीम के तीन ऐसे कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 5 टी20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो तीन भारतीय कप्तान-
विराट कोहली
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है विराट कोहली का, रन मशीन कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का इस मामले में सबसे आगे हैं। विराट कोहली भले ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह बतौर कप्तान 5 टी20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। विराट कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 231 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल
विराट कोहली के बाद अब इस लिस्ट में युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है। 5 टी20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। जिन्होंने हाल ही में इस क्लब में एंट्री की है। गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 170 रन बनाए हैं।
सूर्य कुमार यादव
5 मैचों की टी20 सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। अपने हरफनमौला अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी 5 टी20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यादव ने साल 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कमाल किया था। बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी की थी और कुल 144 रन बनाए थे।