भारतीय टीम चाहे किसी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करे या फिर आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में चैंपियन बने, पूरा देश तो इस जीत को लेकर अपने खिलाड़ियों पर प्यार लुटाता ही है लेकिन बीसीसीआई भी अपने खिलाड़ियों पर पैसा लुटाने से पीछे नहीं हटता है। यही वजह है कि बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी कहा जाता है। दरअसल हाल ही में दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की लिस्ट सामने आई है, जिसमें बीसीसीआई सबसे ऊपर है। दुनिया के बाकी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के आस पास भी नहीं ठहरते हैं।
जानिए कितना अमीर है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सबसे ऊपर है और बीसीसीआई की कुल संपत्ति इतनी है कि अगर अन्य क्रिकेट बोर्डों की संपत्ति भी मिला दी जाए, तो शायद पूरी न पड़ पाए। बीसीसीआई के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट बोर्ड है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कुल अनुमानित संपत्ति 18700 करोड़ रुपए है। जो कि अन्य क्रिकेट बोर्डों की तुलना में कहीं ज्यादा है। जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट बोर्ड 600 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर है।
ये हैं बीसीसीआई की कमाई के साधन
बीसीसीआई ऐसे ही दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड नहीं है, दरअसल उसकी कमाई के पीछे एक नहीं बक्लि कई सारे साधन हैं। इनमें कई सारे मीडिया राइट्स, स्पॉन्सरिंह राइट्स, टिकट राइट्स और आईसीसी रेवेन्यू शेयरिंग भी शामिल हैं। इसके अलावा बीसीसीआई की कमाई का सबसे बड़ा साधन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग भी है। जिससे बीसीसीआई को बहुत बड़ी रकम मिलती है।
बीसीसीआई से बहुत पीछे हैं ये बोर्ड
बीसीसीआई की कमाई के बाद अगर आप अन्य क्रिकेट बोर्ड की कमाई के बारे में सुन लेंगे, तो आपको यकीन नहीं होगा कि इनका इतना बुरा हाल है। दरअसल तीसरे नंबर पर इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड है, जिसके पास 492 करोड़ रुपए हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास 459 करोड़ रुपए हैं और बांग्लादेश के बोर्ड के पास 426 करोड़ रुपए हैं, इसके बाद साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड के पास 392 करोड़ रुपए की संपत्ति है।