बीसीसीआई ने ठुकराया गौतम गंभीर का प्रस्ताव! सामने आई बड़ी जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही समाप्त हो चुका है। जिसके बाद बीसीसीआई की ओर से बीते मंगलवार को भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के नए मुख्य कोच के रूप में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को नियुक्त किया है। गौतम गंभीर को मुख्य कोच बनाने के साथ ही टीम के फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया भी तेज हो गई है, इसी बीच यह खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी के नाम का प्रस्ताव रखा था, उसे बीसीसीआई की ओर से ठुकरा दिया गया है।

इस खिलाड़ी का नाम किया था आगे

गौरतलब हो कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। ऐसे में खबरों के मुताबिक टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की ओर से टीम के फील्डिंग कोच के रूप में जोंटी रोड्स के नाम को शामिल करने के लिए कहा था, जिस पर बीसीसीआई की ओर से साफ मना कर दिया गया है। वहीं यह खबर सामने आई है कि पूर्व फील्डिंग को टी दिलीप का ही कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ाया जा सकता है।

द्रविड़ के बाद गंभीर ने संभाली है कमान

गौरतलब हो कि टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर की नियुक्ति की जा चुकी है। गौतम गंभीर ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की जगह ली है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही समाप्त हो चुका है। वहीं अब गंभीर अगले 3.5 सालों तक टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर कार्यरत रहेंगे। गंभीर के सामने सबसे बड़ी चुनौती आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और डब्ल्यूटीसी का खिताब भारत को जिताना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *