भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीता था और वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद अब भारतीय टीम अपनी आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी करने में जुट गई है। दरअसल हम बात कर रहे हैं डब्ल्यूटीसी खिताब और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की। ऐसे में डब्ल्यूटीसी खिताब को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी खिताब को जीतना है, तो भारतीय टेस्ट टीम में दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी करानी होगी।
अपना 75वां जन्मदिन मना रहे सुनील गावस्कर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने को लेकर रेव स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है, ‘हां बिल्कुल हम दोनों जगह कामयाब हो सकते हैं। मुझे लगता है कि अगले दो महीनें तक हार्दिक पांड्या को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मनाने की कोशिश की जानी चाहिए। हार्दिक पांड्या अगर एक दिन में 10 ओवर कर लें और अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, तो भारत का इन दोनों खिताबों में हारना नामुमकिन हो जाएगा।’
सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या शामिल होते हैं, तो भारत ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज कर सकता है और साथ ही डब्ल्यूटीसी का खिताब भी अपने नाम कर सकता है। गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या केवल लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ही खेलते आए हैं। उन्होने अपना आखिरी टेस्ट मैच 6 साल पहले 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हार्दिक पांड्या ने अपने टेस्ट करियर में कुल 11 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक की मदद से कुल 532 रन बनाए हैं।