भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में 29 जुलाई को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह ऐतिहासिक खिताब अपने नाम करने के बाद हर जगह से भारतीय टीम को प्यार मिल रहा है। बारबाडोस से वापस लौटने के बाद भारतीय टीम का जोरदार स्वागत किया गया था। इसके बाद मुंबई में भारतीय टीम की विक्ट्री परेड भी निकाली गई थी। वहीं अब इतना सम्मान पाने के बाद आखिर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बीसीसीआई के सुपुर्द कर दी है।
बीसीसीआई को सौंपी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी आखिरकार बीसीसीआई को सौंप दी है और यह ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऐतिहासिक कलेक्शन में जुड़ गई है। बीसीसीआई की ओर से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए एक वीडियो साझा कर दी गई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि रोहित शर्मा बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में ट्रॉफी लेकर आते हैं। इस ट्रॉफी को उन्होंने पोडियम पर रखा है। बीसीसीआई को ट्रॉफी सौंपने के समय रोहित शर्मा के साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला भी नजर आए।
भारत के लिए यह छठा आईसीसी खिताब
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1983 में अपना पहला विश्वकप जीता था। उसके बाद से अभी तक भारतीय टीम आईसीसी के छह खिताब अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम ने साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद साल 2007 में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। साल 2011 में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे विश्वकप पर भी कब्जा जमाया और इसके बाद साल 2013 में फिर से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती और इसके बाद साल 2024 में भारत ने दोबारा टी20 वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया।