भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अपने देश भारत लौट आई है और वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद विदेश में प्यार पाने के बाद अब भारतीय टीम का अपने देश में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। यही वजह है कि भारत लौटते ही भारतीय टीम के फैंस एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सभी जगह नजर आए। भारतीय टीम को बारबाडोस से भारत तक एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से लाया गया है। दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने सबसे पहली मुलाकात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है।
पीएम आवास पर हुआ भव्य स्वागत
दरअसल टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के लिए प्रधानमंत्री आवास पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। इस दौरान भारतीय टीम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पीएम मोदी भी भारतीय टीम के हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देखकर काफी ज्यादा खुश नजर आए और इस दौरान प्रधानमंत्री ने हर एक खिलाड़ी से मुलाकात की और बातचीत की।
सोशल मीडिया पर इस स्वागत समारोह का एक वीडियो भी साझा किया गया है। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी पीएम आवास पर जाते हुए दिख रहे हैं। खिलाड़ियों के स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के हर एक सदस्य के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पीएम मोदी के बगल में ट्रॉफी लिए खड़े रहे। टीम इंडिया के साथ इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी नजर आए।
मुंबई में विक्ट्री परेड
भारतीय टीम के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बात भी की। गौरतलब हो कि भारतीय टीम जब से अपने देश वापस लौटी है, तभी से ही हर तरफ टीम के हर एक खिलाड़ी की तारीफ हो रही है। दिल्ली में भव्य स्वागत के बाद अब भारतीय टीम का मुंबई में भी जोरदार स्वागत किया जाएगा और विक्ट्री परेड भी निकाली जाएगी। विक्ट्री परेड के बाद भारतीय टीम को वानखेड़े स्टेडियम में एक खास समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।