indian cricket team t20 world cup 2024 indian cricket team t20 world cup 2024

T20 World Cup: अफगानिस्तान को मात देने के लिए बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में अभी तक अपने सारे मैच जीतती आई है। जिसके बाद अब भारतीय टीम का सुपर 8 में पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। यह मैच बारबाडोस में 20 जून को खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है, क्योंकि विरोधी टीम को कमजोर आंकना शायद भारतीय टीम को महंगा पड़ सकता है। यही वजह है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेला जाना है और यहां पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिल सकती है। ऐसे में परिस्थितियों को देखकर टीम में तीन स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ अगर भारत की प्लेइंग इलेवन में एक और स्पिनर को मौका मिलता है, तो भारत आज मैदान में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। गौरतलब हो कि अभी तक टीम में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी केवल रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के पास ही थी, क्योंकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अभी तक विश्वकप में एक भी मैच नहीं खेले हैं।

क्या बोले राहलु द्रविड़ ?

टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है, ‘किसी को बाहर बैठाना काफी मुश्किल काम है, न्यूयॉर्क की पिचों पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी लेकिन बारबाडोस की परिस्थितियां अलग हैं। यहां पर टीम में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल का प्रयोग किया जा सकता है। इस पिच पर अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत पड़ सकती है और यही कारण रहा है कि विश्वकप के लिए टीम में चार स्पिनरों का चयन किया गया था।’

गौरतलब हो कि भारतीय टीम में अभी तक ग्रुप स्टेज के मैचों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ एक अतिरिक्त स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। जबकि टीम में बल्लेबाजी की बात करें, तो शायद उसमें कोई भी बदलाव देखने को न मिले। अभी तक यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को किसी भी मैच में मौका नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *