पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 का सफर कुछ खास नहीं रहा है, बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी यह टीम अपने ग्रुप स्टेज के मैचों में ही लगातार हार का सामना कर पहले राउंड से बाहर हो गई है। पाकिस्तानी टीम को पहले जहां यूएसए जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं बाद में भारतीय टीम ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए पाकिस्तानी टीम को करारी शिकस्त दी है। टीम के इस प्रदर्शन को देखकर टीम में बड़े बदलावों की मांग उठने लगी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बदो बदी गाने से फेमस हुए चाहत फतेह अली खान ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल पाकिस्तानी टीम को लचर प्रदर्शन और विश्वकप में लगातार मिल रही हार के बाद अब टीम में ब़ड़े बदलावो की मांग उठने लगी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में बदो बदी गाना गाकर फेमस हुए चाहत फतेह अली खान ने कहा है कि वह पाकिस्तानी टीम को कोच बनना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है।
क्या कहा चाहत फतेह अली खान ने
चाहत फतेह अली खान ने कहा है कि वह पाकिस्तानी टीम के लिए अकेले ही काफी हैं। उन्हें पाकिस्तान की टीम का मुख्य कोच बना दिया जाए। साथ ही यह भी कहा है कि टीम के लिए एक से ज्यादा कोच की जरूरत नहीं है। उन्हें टीम के लिए न तो फील्डिंग कोच चाहिए और न ही बैटिंग और ब़ॉलिंग कोच। चाहत फतेह अली खान ने कहा है, ‘मुझे पता है कि मैंने किस प्लेयर से किस तरह उसका बेस्ट निकलवाना है। बिल्कुल मैं पाकिस्तान की सेवा के लिए हाजिर हूं लेकिन मैं एक ही कोच रहुंगा।’