आईसीसी टी20 विश्वकप में हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बन रहा है। फिर चाहे वह किसी खिलाड़ी के करियर के लिए अच्छा रिकॉर्ड हो या फिर बुरा रिकॉर्ड हो। ऐसा ही एक रिकॉर्ड इंग्लैंड और ओमान के बीच मैच के दौरान बना है। दरअसल मौजूदा टी20 विश्वकप में इंग्लैंड और ओमान के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने विरोधी टीम के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने कुछ ऐसा कर दिया, जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ था।
इंग्लैंड और ओमान के बीच खेले गए इस मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 47 रन ही बनाए थे, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने यह लक्ष्य महज 3.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने मैदान पर आते ही पारी की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ दिए। वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं।
इंग्लैंड की पारी शुरू होते ही ओमान के बिलाल खान ने पहला ओवर डाला, इस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर फिल सॉल्ट ने लगातार दो छक्के जडे और तीसरी गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए। लेकिन वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पारी की पहली दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कमाल किसी भी देश के बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं।
इस मैच में इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए और जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने भी 3-3 विकेट लिए। जिसकी बदौलत ओमान की टीम केवल 47 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने यह लक्ष्य 101 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। यह टी20 विश्वकप में बचे हुए गेंदों के लिहाज से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत भी बन गई है।