ravichandran ashwin ravichandran ashwin

यूएसए के इस खिलाड़ी के कायल हुए अश्विन, तारीफ में कही बड़ी बात

आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम 12 जून को यूएसए के खिलाफ मैच खेल रही है। यह भारतीय टीम का मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरा मैच है। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने एक बार फिर से अपनी कर कस ली है, क्योंकि भारत के खिलाफ खेलने वाली यूएसए ने भी मौजूदा टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीते हैं और इस टीम ने पाकिस्तान जैसी टीम को भी धूल चटा दी है। वहीं अब भारत के खिलाफ मैच से पहले ही भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने यूएसए की टीम के धाकड़ बल्लेबाज आरोन जोंस की जमकर तारीफ की है।

दरअसल यूएसए को टी20 विश्वकप में अभी तक अपने दोनों ही मैचों में जीत मिली है और इन दोनों ही मैचों में टीम के धाकड़ खिलाड़ी आरोन जोंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वहीं भारत के खिलाफ मैच से पहले भी आरोन जोंस ने कहा था कि उनकी टीम भारत के खिलाफ भी वैसे ही खेलेगी, जैसा कि वह अभी तक टूर्नामेंट में खेलती आई है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाली टीम में किस स्तर के खिलाड़ी हैं।

अश्विन ने की आरोन जोंस की तारीफ

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भले ही टी20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन फिर भी टूर्नामेंट को काफी करीब से देखने के बाद उन्होंने आरोन जोंस की तारीफ में कसीदे प़ढ़े और एक ट्वीट कर अश्विन ने कहा है, ‘एक खिलाड़ी की प्रतिस्पर्धा करने और सर्वश्रेष्ठ बनने की भूख उनके इस रवैये को सामने लाती है और हमें इसकी प्रशंसा भी करनी चाहिए।’

बता दें कि टी20 विश्वकप 2024 में यूएसए जैसी टीम का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। क्योंकि इस टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। यूएसए ने पाकिस्तान को भी हराया है। ऐसे में भारत और यूएसए के बीच होने वाला यह मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *