भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में 12 जून को अपना तीसरा मैच खेलना है, यह मैच यूएसए के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इसका नजारा सभी ने पाकिस्तान और भारत के बीच बीती 9 जून को खेले गए मैच में भी देखा था। यही वजह है कि भारतीय टीम ने इस मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है और भारतीय टीम के गेंदबाजों से एक खास काम कराया है।
दरअसल न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी स्टेडियम की खतरनाक पिच पर बल्लेबाजी की चुनौती को आसान बनाने के लिए भारतीय टीम के गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी की ट्रेनिंग दी गई है औऱ यह कारण रहा कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान पसीना बहाया है। यह एक ऐसी पिच है, जिस पर टीम के लिए हर एक रन की काफी ज्यादा अहमियत रहती है। क्योंकि इस पिच पर किसी भी टीम के लिए एक और दो रन चुराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
यूएसए जैसी टीम के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाजों ने भी नेट्स में बल्लेबाजी की प्रेक्टिस की। इस दौरान कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल समेत सभी गेंदबाजों ने नेट्स बल्लेबाजी की प्रेक्टिस की। आपको बता दें कि टी20 विश्वकप 2024 में यूएसए जैसी नई टीम का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। क्योंकि इस टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। यूएसए ने पाकिस्तान को भी हराया है। ऐसे में भारत और यूएसए के बीच होने वाला यह मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा।