virat vs babar azam virat vs babar azam

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के निशाने पर बाबर आजम, कहा- ‘वह विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं’

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के फैन्स और कई क्रिकेट जानकार हमेशा से ही उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली से करते रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले भी एक बार फिर से यह मामला सामने आया है, जब बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की गई लेकिन यह तुलना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को रास नहीं आई और उन्होंने बाबर आजम को बुरी तरह से लताड़ दिया है।

कौन है वो पूर्व क्रिकेटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज दानिश कनेरिया ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बाबर आजम को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है, ‘बाबर आजम जैसे ही रन बनाता है या शतक लगाता है, लोग अगले ही दिन उसकी तुलना विराट कोहली से करने लगते हैं। जबकि वह विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं आता है।’

दानिश कनेरिया ने यह भी कहा है कि अमेरिका के गेंदबाजों ने उसे फंसा कर रखा था, उससे रन ही नहीं बन रहे थे। अमेरिका के खिलाफ मैच हारने को लेकर कनेरिया ने कहा है कि पाकिस्तान को यह मुकाबला एकतरफा जीतना चाहिए था। पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जिसने सभी विश्वकप जीते हैं। कनेरिया ने यह भी कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है। कई दिग्गज पाकिस्तान से आए हैं, ऐसे में जब आप ऐसा प्रदर्शन करते हैं, तो यह शर्म की बात है।’

गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट टीम आज आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में अपना दूसरा मैच खेलेगी, यह मुकाबला विश्वकप का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला होगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान से नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी। विश्वकप के मुकाबलों की बात करें, तो भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *