आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही हाई वोल्टेज रहा है और भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों की सुरक्षा भी कड़ी रहती है। यही नजारा आपको अमेरिका में टी20 विश्वकप के दौरान 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान भी देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जिससे पहले ही इस क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा कड़ी करने के साथ स्नाइपर्स भी तैनात कर दिए गए हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 34 हजार दर्शकों की है, जिसके लिए 3 जून से लेकर 12 जून तक इस स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्योंकि भारतीय टीम को इस मैदान पर तीन मुकाबले खेलने हैं। 5 जून को पहला मुकाबला आयरलैंड से, 9 जून को दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से और फिर 12 जून को भारत को यूएसए से भिड़ना है। ये तीनों ही मुकाबले नासाऊ स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
इस स्टेडियम में भारतीय टीम के मैचों के दौरान सुरक्षा इसलिए भी बढ़ाई गई है। क्योंकि कुछ समय पहले ही आतंकी संगठन आईएसआईएस ने टूर्नामेंट पर निशाना साधने की धमकी दी थी। जिसको देखकर अब इस मैदान में मैच के दौरान सुरक्षा को देखते हुए स्नाइपर्स को तैनात किया गया है और साथ ही स्वॉट की टीम के साथ-साथ पुलिस अधिकारी सादे कपड़ों में मैदान के अंदर अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही मैदान के अंदर हुड़दंग करने वाले फैंस को भी संभलकर रहना होगा।
वहीं दूसरी ओर आईसीसी की ओर से जारी बयान में भी यह कहा गया है कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा उनकी पहली जिम्मेदारी है। जिसको लेकर एक व्यापक और सुदृढ़ योजना तैयार की गई है। गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। जिसके लिए फैंस ने लाखों रुपए देकर टिकट खरीदे हैं।