hardik pandya hardik pandya

आलोचनाओं से घिरे हार्दिक पांड्या को मिला इस दिग्गज खिलाड़ी का साथ, दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 का सीजन सबसे ज्यादा बुरा मुंबई इंडियंस के लिए रहा है, मौजूदा सीजन में मुंबई की टीम में पहले तो टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या को दे दी गई औऱ फिर बाद में टीम 14 मैचों में से केवल 4 मैच ही जीत सकी। टीम के इस बेकार प्रदर्शन को लेकर सभी जगह मुंबई इंडियंस की आलोचना हो रही है और साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या को भी काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

दरअसल युवराज सिंह ने हार्दिक पांड्या के समर्थन में बोलते हुए कहा है कि वह टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आईसीसी से बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा है, ‘अगर आप सिर्फ आईपीएल के फॉर्म को देखेंगे, तो हार्दिक पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन उन्होंने भारत के लिए जो किया है, वह उसकी वजह से ही भारतीय स्क्वॉड में शामिल हुए हैं।’

युवराज सिंह ने यह भी कहा है, ‘मेरे अनुसार उनकी गेंदबाजी महत्वपूर्ण रहने वाली है। वह टी20 विश्वकप में कुछ खास करेंगे। वह कमाल का प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वह फिट हैं और उनकी मौजूदगी टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।’ गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में से केवल 4 मैच ही जीते हैं और हार्दिक ने इस दौरान बल्ले से केवल 216 रन ही बनाए और 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

युवराज सिंह ने हार्दिक पांड्या का समर्थन करने के बाद चयनकर्ताओं की तारीफ करते हुए यह भी कहा है कि सबसे अच्छी बात यह है कि उनका टीम में चयन हो चुका है। भारतीय चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के प्रदर्शन को देखा और फिर उनके आईपीएल फॉर्म को। सिर्फ आईपीएल फॉर्म के दम पर ही चयन नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *