virat kohli virat kohli

आईपीएल में ऐसा करने से महज एक कदम दूर हैं विराट कोहली, बना सकते हैं ये रिकॉर्ड  

आईपीएल के मौजूदा सीजन में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली अगर सीएसके के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो वह आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे।

विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 242 पारियों में कुल 7924 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.8 का रहा है, ऐसे में अगर विराट कोहली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और 76 रनों की पारी खेलते हैं, तो वह आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे। यही नहीं सीएसके के खिलाफ भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने इस टीम के खिलाफ 31 पारियों में 9 अर्धशतकों के साथ कुल 1006 रन बनाए हैं।

विराट के बाद आता है इनका नंबर

गौरतलब हो कि विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, जबकि उनके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल में कुल 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होने आईपीएल में 257 पारियों में कुल 6628 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *