जैसे-जैसे टी20 विश्वकप का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे टीम इंडिया के नए कोच को चुनने की प्रक्रिया भी तेज हो ती जा रही है। दरअसल भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्वकप के खत्म होते ही पूरा हो जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं और इसके लिए अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गई है। वहीं दूसरी ओर यह खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच बना सकती है।
ईएसपीएन क्रिकइनफो के मुताबिक बीसीसीआई ने गौतम गंभीर से संपर्क किया है और इस बारे में भी बात की है कि क्या वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के इच्छुक हैं। मौजूदा समय में गौतम गंभीर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडंर्स के मेंटर के रूप में कार्य कर रहे हैं और उनकी मेंटरशिप में कोलकाता की टीम बेहतरीन परफॉर्म कर रही है।
वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच बातचीत आगे बढ़ने की चर्चा तेज हो गई है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर को अंतर्राष्ट्रीय या फिर घरेलू स्तर पर कोचिंग का कोई भी अनुभव नहीं है। वहीं दूसरी ओर गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा, जबकि टी20 विश्वकप 2024 की शुरुआत 2 जून से होनी है और 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद ही भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के बारे में पता चल सकेगा।