आईसीसी टी20 विश्वकप को लकर अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, क्रिकेट फैन्स को बस अब यही इंतजार है कि कब उनके पसंदीदा खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे और अपने देश को विश्व चैंपियन बनाने के लिए धुंआधार प्रदर्शन करेंगे। हर बार की तरह इस बार के टी20 विश्वकप में भी धमाकेदार रिकॉर्ड बनेंगे। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, कोई गेंदबाज हैट्रिक लेकर अपना नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज कराएगा, तो कोई बल्लेबाज इस विश्वकप में शतक लगाकर बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करेगा लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के दो सबसे दिग्गज बल्लेबाज टी20 विश्वकप में आज तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन कहे जाने वाले बेहतरीन क्रिकेटर विराट कोहली की, यह दोनों ही खिलाड़ी आज तक टी20 विश्वकप में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। जबकि भारतीय टीम का मात्र एक खिलाड़ी ही टी20 विश्वकप के इतिहास में शतक लगा पाया है और वह खिलाड़ी हैं सुरेश रैना। सुरेश रैना ने साल 2010 में खेले गए टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 60 गेदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से यह शतक लगाया था।
रोहित का हो सकता है आखिरी टी20 विश्वकप
टी20 विश्वकप 2024 में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का यह अंतिम टी20 विश्वकप हो सकता है, ऐसे में वह अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देंगे और भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस दौरान उनके बल्ले से शतक भी लगने की उम्मीद जताई जा रही है। रोहित शर्मा ने टी20 विश्वकप के इतिहास में 79 रनों की सर्वोच्च पारी खेली है, जबकि विराट कोहली ने 89 रनों की सर्वोच्च पारी खेली है।
अब तक लगे कुल 11 शतक
टी20 विश्वकप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और भारतीय टीम ने वह विश्वकप अपने नाम किया था, तब से लेकर अभी तक टी20 विश्वकप के इतिहास में कुल 11 शतक लगे हैं, जिसमें सबसे पहला शतक वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे क्रिस गेल ने लगाया था और इस विश्वकप की सर्वोच्च पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम के नाम दर्ज है, जिन्होंने 72 गेदों में 123 रनों की पारी खेली है।