भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है कि एक बार फिर से उनके कार्यकाल को बढा दिया जाए लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात से अब पर्दा उठा दिया है और यह जानकारी दे दी है कि टी20 विश्वकप के पूरा होने के साथ ही राहुल द्रविड़ की मुख्य कोच के पद से छुट्टी हो जाएगी और टीम इंडिया को नया कोच जल्द ही मिल जाएगा। बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन मांगने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और जल्द ही टीम इंडिया को उसका नया मुख्य कोच मिल जाएगा। बीसीसीआई की ओर से आवेदन के लिए 27 मई अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। उसके पहले ही इच्छुक खिलाडियों को इसके लिए आवेदन करना होगा।
टी20 विश्वकप तक बढ़ाया गया था कार्यकाल
गौरतलब हो कि राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर कार्यकाल आईसीसी वनडे विश्वकप में भारतीय टीम की हार के साथ ही समाप्त हो गया था लेकिन उनके कार्यकाल को आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए बीसीसीआई की ओर से बढ़ाया गया था। इस बात की घोषणा बीसीसीआई की ओर से की गई थी। वहीं अब भारतीय टीम के नए मुख्य को तलाशने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
टीम इंडिया पहुंची विश्वकप फाइनल में
बताते चलें कि राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहते ही भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे विश्वकप के फाइनल तक पहुंची थी। फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब टी20 विश्वकप में भी सभी को भारतीय टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।