इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन के लिए सबसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। वहीं बाकी टीमों में अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ जारी है। इस बार का आईपीएल कई मायनों में खास रहा है, क्योंकि यह पहला ऐसा सीजन है, जिसमें अभी तक 14 शतक लगे हैं, 1100 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं और टीमें लगातार 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर रही हैं। इस बार के सीजन में बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं, जिसको लेकर अब पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
दरअसल जिस तरह से आईपीएल 2024 में रन बन रहे हैं, उसे देखकर हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर ऐसा रहा तो गेंदबाज कहीं डायनासोर की तरह गायब न हो जाएं। यह बयान हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान दिया है। इस कार्यक्रम में जब हरभजन सिंह से पूछा गया कि इस सीजन में 200 से ज्यादा के स्कोर बहुत बार बन चुके हैं, ऐसे में क्या गेंदबाजों को जज करने का पैमाना बदल देना चाहिए।
इस सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा है कि केवल गेंदबाज ही नहीं बल्कि बल्लेबाज को भी जज करने का पैमाना बदलना होगा। इसके बाद एक सवाल के जवाब में हरभजन सिंह ने यह भी कहा है, ‘अगर ऐसे ही रनों की बारिश होती रही, तो गेंदबाज वैसे ही गायब हो जाएंगे, जैसे एक समय पर डायनासोर गायब हुए हैं। किसी को फिर गेंदबाज बनना ही नहीं होगा।’
आपको बता दें कि इस बार का आईपीएल सीजन रन बनने के लिहाज से काफी खास रहा है, क्योंकि बल्लेबाज जिस तरह से गेंदबाजों की पिटाई कर रहे हैं, वैसा पहले किसी भी आईपीएल सीजन में देखने को नहीं मिला है। आपको बताते चलें कि हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 711 विकेट चटकाए हैं।