delhi capitals captain rishabh pant delhi capitals captain rishabh pant

IPL 2024: ऋषभ पंत पर बैन के साथ लगा तगड़ा जुर्माना, जानिए कौन होगा दिल्ली का नया कप्तान

आईपीएल 2024 का सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली की टीम एक तरफ जहां इस लीग में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है, तो वहीं अब दिल्ली की टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली की टीम के कप्तान ऋषभ पंत के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया गया है। पंत पर तगड़ा जुर्माना लगाते हुए उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। उनके साथ दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है।

जानिए क्या है मामला

दरअसल आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीते मैच में दिल्ली के खिलाड़ियों पर यह जुर्माना लगाया गया है। 7 मई 2024 को खेले गए इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने राजस्थान के खिलाफ स्लो ओवर रेट से रन बनाए थे। जिसके बाद उन्हें आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी माना गया और एक मैच के लिए सस्पेंड करने के साथ जुर्माना भी लगाया गया है।

कौन होगा नया कप्तान

आईपीएल में दिल्ली को अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला 12 मई को खेलना है, इस दौरान कप्तान पंत भी टीम के साथ नहीं होंगे। वहीं अब टीम की कप्तानी अक्षर पटेल को सौंप दी गई है। इस एक मैच के लिए टीम की कमान अक्षर पटेल के हाथों में रहेगी। आपको बता दें कि आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि स्लो ओवर रेट से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह ऋषभ पंत का तीसरा अपराध था, जिसके चलते उन पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *