टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में आज तक कई बेहतरीन रिकॉर्ड बने होंगे, तो कुछ निराश करने वाले रिकॉर्ड बने होंगे। वहीं अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बना है, जिसे जानने के बाद क्रिकेट के फैन्स इस पर विश्वास नहीं कर पाएंगे। दरअसल एशियाई खेलों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मंगोलिया की टीम बीते बुधवार को जापान की टीम से भिड़ी थी, इस मैच में मंगोलिया की पूरी टीम महज 12 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई और यह रिकॉर्ड क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
आफको बता दें कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। इसके पहले आइल ऑफ मैन के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। इस टीम ने 26 फरवरी 2023 को स्पेन के खिलाफ केवल 10 रन ही बनाए थे। वहीं अब मंगोलिया इस लिस्ट में शामिल हो गई है।
जापान और मंगोलिया के बीच खेली जाने वाली सात टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को खेला गया था। इस मैच में जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया की टीम केवल 12 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जापान ने 205 रनों के विशाल अंतर से यह मैच जीत लिया।
इस सीरीज का पहला मैच भी जापान के नाम रहा था। पहले मैच में जापान की टीम ने मंगोलिया को 166 रनों के अंतर से हराया था और दूसरे मैच में 205 रनों के अंतर से हराने के बाद जापान की टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। जापान की ओर से तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफोर्ड ने 3.2 ओवर में सातर रन देकर पांच विकेट लिए थे।