अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और हर टीम यही चाहेगी कि वह इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करे और इस बार का टी20 विश्वकप अपने नाम करे। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि कौन सी टीम इस बार टी20 विश्वकप ले जाएगी लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान कई सारे रिकॉर्ड बनेंगे और कई पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे लेकिन आपको बता दें कि टी20 विश्वकप के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना शायद किसी के बस की बात नहीं।
कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच
बतौर कप्तान टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में कप्तान के रूप में 2007 से 2016 के बीच कुल 33 मैच खेले हैं और उसमें से 20 मैच जीते भी हैं। धोनी के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी के नाम सबसे ज्यादा 18 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
सबसे तेज अर्धशतक
टी20 विश्वकप के पहले ही संस्करण में पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने 12 गेदों में अर्धशतक लगाया था, इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। उनके बाद नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस का नाम आता है, जिन्होंने 17 गेदों में पचासा लगाया है।
एक टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन
टी20 विश्वकप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2014 में कुल 319 रन बनाए थे। उनके बाद श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान का नाम आता है, जिन्होंने साल 2009 में 317 रन बनाए थे।
विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार
टी20 विश्वकप में विकेटकीपिंग के दौरान विकेट के पीछे सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में साल 2007 से 2016 के दौरान 32 पारियों में 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनके बाद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल के नाम 30 शिकार दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा प्येर ऑफ द मैच अवॉर्ड
टी20 विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। इस खिलाड़ी को 7 बार यह अवॉर्ड मिला है। उनके बाद दूसरे नंबर पर क्रिस गेल, महेला जयवर्धनें और कुमार संगकारा का नाम आता है।