delhi capitals ipl 2024 delhi capitals ipl 2024

T20 World Cup: टीम में जगह न मिलने पर इस खिलाड़ी का छलका दर्द, दिया बड़ा बयान

आईसीसी टी20 विश्वकप को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। आगामी 1 जून से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों का ऐलान हो चुका है और सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में भी जुट गई हैं। वहीं अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे एक खिलाड़ी ने T20 World Cup के लिए टीम में न चुने जाने पर अपना दर्द बयां किया है।

दरअसल आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले जैक फ्रेजर को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्वकप के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली है। जिस पर जैक फ्रेजर ने कहा है कि शायद मेरे लिए टीम में जगह ही नहीं बनी होगी। फ्रेजर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि मैने अपने आप को साबित करने के लिए सब कुछ किया लेकिन उन्हें इसका परिणाम नहीं मिला।

फ्रेजर ने कहा है, ‘एक महीने पहले तक मुझे कोई जानता भी नहीं था, मुझे आइडिया था कि विश्वकप के लिए स्क्वॉड कैसा होना चाहिए। मेरे लिए स्क्वॉड में फिट बैठना मुश्किल रहा होगा। वह भी तब, जब आपके पास डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड जैसे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हों।‘ गौरतलब हो कि फ्रेजर को लग रहा था कि शायद उन्हें टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह दी जा सकती है।

आपको बता दें कि जैक फ्रेजर ने अपने करियर में अभी तक केवल 2 वनडे मैच ही खेले हैं और इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर केवल 41 रन का ही था। वहीं उन्होंने अभी तक अपने देश के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। आईपीएल की बात करें, तो जैक फ्रेजर ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेदों में अर्धशतक लगाकर इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *