आईपीएल 2024 का सीजन अभी तक कई मामलों में बेहतरीन रहा है। इस बार के आईपीएल सीजन में एक नही बल्कि तीन बार ढाई सौ से ज्यादा रन बन चुके हैं। यही नहीं पॉवरप्ले की बात करें, तो इस बार ज्यादातर टीमें पावर प्ले में ही स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा चुकी हैं। जबकि चौके और छक्कों के मामले में भी इस बार का सीजन काफी दिलचस्प रहा है। हर बार की तरह इस बार भी कई सारे रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे लेकिन आज हम आपको आईपीएल के एक अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में खेलते हुए 40 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
प्रवीण तांबे
इस खिलाड़ी के बारे में शायद अब ज्यादातर लोग भूल भी चुके हों लेकिन आपको बता दें कि प्रवीण ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 40 की उम्र पार करने के बाद भी आईपीएल में अपना लोहा मनवाया है और 2013 से 2016 के बीच 7.75 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किए हैं।
इमरान ताहिर
इस लिस्ट में बेहतरीन स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर का नाम भी शामिल है। इमरान ताहिर ने भी दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की और चेन्नई के साथ अपने आईपीएल करियर को विराम दिया। इस खिलाड़ी ने भी 40 साल की उम्र के बाद कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं।
शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का नाम आईपीएल के इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज है, क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल के पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया था। इस उम्रदराज खिलाड़ी ने आईपीएल में 40 साल की उम्र के बाद कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे।
ब्रैड हॉग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी इस लिस्ट में अपना नाम बनाया है। हॉग ने आईपीएल में 40 साल की उम्र को पार कर खेलते हुए कुल 23 विकेट अपने नाम किए हैं।
मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के पूर्व बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। स्पिन गेंदबाजी में अपना जादू चलाने वाले इस खिलाडी ने भी 40 की उम्र पार कर आईपीएल में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
अमित मिश्रा
इस लिस्ट में बेहतरीन स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का नाम भी शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं। 40 साल की उम्र पार कर खेलते हुए इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 08 विकेट चटकाए हैं।