एक चोट ने खत्म कर दिया इन 3 दिग्गज क्रिकेटरों का करियर, लेना पड़ा संन्यास

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, जिसमें कब क्या हो जाए, ये खिलाडियों को पहले से नहीं पता रहता। हार और जीत खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ तय होती है। इसी हार जीत के क्रम में कई बार खिलाड़ी कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं, तो कुछ खिलाड़ियों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाते हैं। जबकि कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ियों को चोटिल होकर इस खेल को अलविदा भी कहना पडता है। क्रिकेट के इतिहास की बात करें, को कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो चोटिल होकर काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे और 3 खिलाड़ी तो ऐसे भी रहे हैं, चोटिल होने के कारण जिनका करियर ही खत्म हो गया।

आज हम आपको ऐसे ही तीन बेहतरीन क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चोटिल होने के कारण इस खेल से दूर हो गए या यूं कहे कि चोटिल होने की वजह से उनका करियर खत्म हो गया।

नारी कॉन्ट्रैक्टर

इस लिस्ट में पहला नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नारी कॉन्ट्रैक्टर का, जिन्हें चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। दरअसल बारबाडोस में साल 1962 में एक टूर मैच खेलने के दौरान नारी कॉन्ट्रैक्टर के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। जिसके बाद उनकी जान भी जोखिम में आ गई थई। इस चोट से उबरने के लिए इस खिलाड़ी को कई ऑपरेशन भी कराने पड़े। कॉन्ट्रैक्टर को लगा कि वह सही गए हैं औऱ चोटिल होने के दो साल बाद जब उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी करनी चाही, तो उन्हें सफलता नहीं मिली और उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा।

क्रेग कीसवेटर

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी लेकिन इस युवा खिलाड़ी को यह नहीं पता था कि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है। एक काउंटी चैंपियनशिप मैच में डेविड विली द्वारा फेंकी गई गेंद इस खिलाड़ी की आंखं में आकर लगी और इस चोट का असर यह हुआ कि उन्हें उस आंख से कम दिखने की शिकायत हुई और इसकी वजह से साल 2015 में 27 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

विल पुकोवस्की

हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की का करियर भी चोट ने खत्म कर दिया। साल 2021 में इस खिलाड़ी न भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में ही 62 रनों की पारी खेली थी और कई बार चोटिल होने के कारण उन्हें खेलने में समस्या आने लगी और अंत में मेडिकल टीम के कहने पर इस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *