बैडमिंटन के खेल का विराट कोहली बनना चाहता है यह स्टार खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, उन्हें न केवल भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और उसके पीछे केवल एक ही वजह है, वो है उनके खेलने का अंदाज और लगातार रिकॉर्ड बनाने की भूख। क्रिकेट में करियर बनाने के बाद से अभी तक इस खिलाड़ी की रन बनाने की भूख कम नहीं हुई और यही वजह है कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी भी जारी है। विराट कोहली को देखकर कई सारे युवा क्रिकेट में अपना करियर तलाशते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक विश्वविख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी भी विराट कोहली की तरह बनना चाहता है। हम बात कर रहे हैं बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की, जो बैडमिंटन के खेल के विराट कोहली बनना चाहते हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हाल ही में कहा है कि वह बैडमिंटन के खेल के विराट कोहली बनना चाहते हैं, उनके इस बयान से विराट के प्रति उनकी दीवानगी साफ पता चलती है। लक्ष्य सेन ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही है। उन्होंने कहा है कि क्रिकेट जगत में जिस तरह से विराट कोहली का नाम है, उसी तरह वह बैडमिंटन की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं।

लक्ष्य सेन ने हाल ही में एक शो के दौरान यह बयान दिया है, इस शो के होस्ट रणवीर ने जब उनसे पूछा कि उन्हें बैडमिंटन का विराट कोहली कहा जाता है, तो वह इस चीज को तारीफ के तौर पर लेते हैं? इस पर लक्ष्य सेन ने जवाब देते हुए कहा, ‘हां, बिल्कुल वो बोल रहे हैं, तो अच्छी बात है। विराट कोहली ने क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया है और आने वाले समय में भी भारतीय बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहता हूं।’ लक्ष्य सेन ने यह भी बताया कि वह विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं।

सेमीफाइनल में बाहर हो गए थे सेन

गौरतलब हो कि पेरिस ओलंपिक 2024 में लक्ष्य सेन ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। जिसके बाद अब उन्होंने इस हार को लेकर कहा है कि वह इस हार से पूरी तरह से टूट गए थे। उन्हें इस बात का मलाल भी है कि वह भारत को बैडमिंटन में पदक नहीं जिता सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *