भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने अरेंज मैरिज के बजाय लव मैरिज करना पसंद किया। इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली समेत कई बड़े नाम शामिल हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों की लव लाइफ ऐसी रही, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं होगी। कुछ ऐसी ही लव स्टोरी है लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की। इस खिलाड़ी ने भी लव मैरिज की है और शादी से पहले अपने प्यार को पाने के लिए इन्हें जो भी कुछ करना पड़ा, वह कहानी बेहद दिलचस्प है।
सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों की उनकी लव लाइफ और उनकी लव मैरिज के बारे मे पता होगा। दरअसल सुनील गावस्कर की पत्नी का नाम मार्शलीन मल्होत्रा है और उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए जो कुछ भी किया, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
मार्शलीन से सुनील गावस्कर की पहली मुलाकात तब हुई, जब वह एक मैच के दौरान सुनील गावस्कर को सपोर्ट करने के लिए आईं थीं औऱ मैच के बाद वह सुनील गावस्कर का ऑटोग्राफ लेने के लिए गईं थीं। यह बात साल 1973 की है, तब मार्शलीन दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहीं थीं। इस दौरान जब मार्शलीन सुनील गावस्कर का ऑटोग्राफ मांगने के लिए उनके पास गईं, तो सुनील गावस्कर उन्हें ऑटोग्राफ के साथ-साथ अपना दिल भी दे बैठे थे।
गली-गली काटे थे चक्कर
इसके बाद सुनील गावस्क और मार्शलीन के बीच बातचीत शुरू हई और गावस्कर और मार्शलीन के बीच प्यार काफी गहरा गो गया था। मार्शलीन से मुलाकात के लिए सुनील गावस्कर ने कानपुर का दौरा भी किया था और यही नहीं, उन्होंने उनका पता लगाने के लिए कानपुर की गलियों के चक्कर भी लगाए हैं। इसके बाद उनका पता लगते ही सुनील गावस्कर ने मार्शलीन के पूरे परिवार को कानपुर में एक टेस्ट मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था और कानपुर में ही सुनील गावस्कर ने मार्शलीन के परिवार के सामने उन्हें प्रपोज किया था और 23 सितंबर 1974 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
गौरतलब हो कि सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर काफी बेहतरीन रहा है, उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज दौरे से अपना डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाए थे और इनमें उनके 34 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं।