रोहित और विराट के दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से लौटने के बाद ब्रेक पर चल रही है और टीम को सितंबर महीने में बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं, जो कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काफी अहम भी माना जा रहा है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं, तो वहीं इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को न चुने जाने पर अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने नाराजगी जताई है।

इस घरेलू टूर्नामेंट को खिलाड़ियों की फिटनेस और उनकी प्रेक्टिस के लिए काफी अहम माना जा रहा है और पहले ही टीम इंडिया की चयन समिति ने सभी खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहने के लिए भी कहा था लेकिन अब इन तीनों दिग्गजों के इस ट्रॉपी में न खेलने पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आपत्ति जताते हुए अजीत अगरकर पर भी सवाल उठाए हैं।

क्या बोले संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने कहा है, ‘पिछले 5 सालों में टीम इंडिया ने सभी प्रारूपों मे लगभग 250 मैच खेले हैं, जिसमें से रोहित शर्मा ने 142, विराट कोहली ने 146 और जसप्रीत बुमराह ने 84 मैच खेले हैं। ऐसे में रोहित का मैच खेलने का प्रतिशत 59, विराट का 61 और बुमराह का 34 फीसदी बैठता है। उन्हें दलीप ट्रॉफी से आराम दिए जाने के बजाय टीम में चुना जा सकता था।’

वहीं इससे पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस मामले को लेकर आपत्ति जताई थी और कहा था, ‘सेलेक्टर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना, शायद वे बिना प्रैक्टिस के ही बांग्लादेश के साथ खेलेंगे। ऐसे में उनके लिए खेल या प्रैक्टिस की कमी उनकी मांशपेसियों को कमजोर कर सकती है।’ गौरतलब हो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इससे पहले श्रीलंका दौरे पर ही टीम इंडिया के साथ नजर आए थे, जहां भारतीय टीम को वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *