टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए इन 3 गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में होती है। क्योंकि पांच दिन के इस खेल में खिलाड़ी को काफी संयम बरतना पडता है और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करना होता है। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट में सभी खिलाड़ी सफल नहीं हो पाते हैं और आईपीएल से निकले हुए बहुत चुनिंदा खिलाड़ी ही होंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है। भारत की टेस्ट टीम की बात करें, तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई बेहतरीन खिलाड़ी हुए हैं।

इनमें से किसी ने बल्लेबाजी में अपनी अलग पहचान बनाई है, तो किसी खिलाड़ी ने गेंदबाजी में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत के तीन ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

3 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं-

अनिल कुंबले

इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले। जंबो के नाम से फेमस इस क्रिकेटर ने अपने करियर में भारत के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। कुंबले टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों की कुल 236 पारियों में 619 विकेट लिए हैं।

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं, जो अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। आर अश्विन एक गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी लगाए हैं। अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 100 मैचों की 189 पारियों में 516 विकेट चटकाए हैं। आर अश्विन अभी भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और यह कयास लगाए जा रहें हैं कि अगर उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा, तो वह भविष्य में अनिल कुंबले के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

कपिल देव

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं कपिल देव। पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और भारतीय टीम को 1983 में पहला विश्वकप जिताने वाले कपिल देव का करियर शानदार रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 131 मैच खेले हैं, जिनकी 227 पारियों में कपिल देव ने 434 विकेट अपने नाम किए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *