भारत में हर साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में कई युवा खिलाड़ी अपना हुनर दिखाते हैं और इसके दम पर वह भारतीय टीम या फिर अपने देश की टीम के लिए टिकट कटाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें, तो आईपीएल के जरिए कई बेहतरीन खिलाड़ी टीम इंडिया को अभी तक मिल चुके हैं, जिनमें से कुछ का करियर तो काफी लंबा चला और कुछ का करियर काफी छोटा रहा। भारतीय क्रिकेट टीम समेत दुनिया के सबसे दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल की ही देन हैं।
वहीं अगर जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायर होते हैं, तो आने वाले समय में टीम इंडिया की गेंदबाजी की कमान किन हाथों में होगी और कौन भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज साबित होंगे, यह सबसे बड़ा सवाल होगा लेकिन उससे पहले हम आपको 3 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज साबित होंगे और इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
ये हैं वो तीन गेंदबाज, जो टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी साबित हों सकते हैं-
मयंक यादव
इस लिस्ट में पहले नंबर पर आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले मयंक यादव हैं, जिन्होंने अपनी पेस से सभी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। उनके इस प्रदर्शन को देखकर यही कहा जा रहा था कि भविष्य में यह खिलाड़ी टीम इंडिया की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा। ऐसे में अगर मयंक यादव अपने इस प्रदर्शन को लगातार जारी रखते हैं, तो वह टीम इंडिया में लंबे समय तक अपनी जगह पक्की कर सकते हैं और टीम के स्टार गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
उमरान मलिक
दूसरे नंबर पर हैं उमरान मलिक, उमरान मलिक वैसे तो टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उमरान मलिक अभी टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैच और 8 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं औऱ अगर उनका यह शानदार प्रदर्शन लगातार जारी रहता है, तो वह टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
हर्षित राणा
हर्षित राणा भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी की रफ्तार से आईपीएल 2024 में कोहराम मचा दिया था और उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 20 मैचों में 25 विकेट भी अपने नाम किए हैं। हर्षित राणा का चयन भी टीम इंडिया में हो चुका है लेकिन इस खिलाड़ी को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन अगर वह टीम इंडिया की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वह भारतीय टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं।