भारत में किसी भी चर्चित हस्ती या फिर महान खिलाड़ियों पर बायोपिक बनना आम बात है। इन बायोपिक की बात करें, तो सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और सन 1983 में भारत की वर्ल्ड चैपियन टीम के कप्तान कपिल देव के जीवन पर आधारित फिल्में बन चुकी हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय क्रिकेट के एक और सितारे और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले हीरो के जीवन पर आधारित बायोपिक बनने जा रही है और इस बात का ऐलान भी हो चुका है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के जीवन पर आधारित बायोपिक को बनाने का ऐलान किया गया है।
भारतीय क्रिकेट जगत में युवराज सिंह एक ऐसा नाम हैं, जिन्हें देखकर और उनके बारे में सुनकर कई सारे युवा क्रिकेट में अपना करियर तलाशते नजर आते हैं। यही नहीं युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक नहीं बल्कि दो बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है। साल 2007 में भारतीय टीम जब टी20 वर्ल्ड कप जीती थी, तो उस टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और साल 2011 के वनडे विश्वकप में भी वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।
कौन बना रहा युवराज सिंह पर फिल्म
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है और फिल्म मेकर्स का भी शुक्रिया अदा किया है। जानकारी के मुताबिक युवराज सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द ही दर्शको के सामने फिल्मी पर्दे पर होगी और इस फिल्म को भूषण कुमार-रवि भगचांदका प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि अभी इस बात का फैसला नहीं किया गया है कि युवराज सिंह के रोल में कौन नजर आएगा। जबकि बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी ने युवराज सिंह की बायोपिक में लीड रोल निभाने की इच्छा जताई थी।
धोनी पर बन चुकी है फिल्म
गौरतलब हो कि इससे पहले जिस भारतीय क्रिकेटर के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्मी पर्दे पर रिलीज की गई थी, वह महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी थी। पूर्व कप्तान धोनी के जीवन पर बनी बायोपिक में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अहम भूमिका निभाई थी और यह फिल्म सुपरहिट रही थी।