इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी क्रिकेट लीग है, जो हर साल दुनिया भर के कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका देती है, इस क्रिकेट लीग के जरिए हर साल दुनिया भर की क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी में एक साथ खेलते हुए दिखाई देते हैं। जिसमें हर साल कोई न कोई खिलाड़ी कई सारे बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करता है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो एक सीजन खेलकर ओझल हो जाते हैं।
कुछ खिलाड़ी अपने देश की क्रिकेट टीम से संन्यास लेने के बाद भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं, जबकि कुछ रिटायर्ड खिलाड़ी मैदान के बाहर से अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल में खेलने वाले तीन ऐसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आईपीएल 2025 के बाद आपको इस क्रिकेट लीग में खेलते हुए न दिखें।
ये हैं वो 3 खिलाड़ी-
शिखर धवन
इस लिस्ट में पहला नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का, जिनका आईपीएल में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। शिखऱ धवन ने इस क्रिकेट लीग में कुल 222 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6769 रन बनाए हैं, इनमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। शिखऱ धवन ने पिछले आईपीएल सीजन में 5 मैचों मे कुल 152 रन बनाए थे और चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, ऐसे में पजाब किंग्स इस खिलाड़ी को इस बार रिलीज कर सकती है।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए भी साल 2025 का आईपीएल उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है। वैसे तो वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में 184 मैच खेले हैं औऱ उनमें 6565 रन बनाए हैं लेकिन पिछला आईपीएल सीजन इस खिलाड़ी के लिए कुछ खास नहीं रहा था और बढ़ती उम्र का असर भी इस खिलाड़ी पर साफ दिखता है, ऐसे में वह शायद अगले सीजन के बाद इस क्रिकेट लीग में खेलते हुए न नजर आएं।
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा आईपीएल में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं, पिछले तीन सीजन से लखनऊ की टीम से खेलने वाले मिश्रा पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए थे। अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 174 विकेट लिए हैं। वह लखनऊ के पहले दिल्ली की ओर से भी खेल चुके हैं लेकिन यह खिलाड़ी शायद आईपीएल 2025 के बाद हमें इस क्रिकेट लीग में खेलता हुआ न दिखे।