भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं, फिर चाहे वह उनके सोशल मीडिया पोस्ट हों या फिर किसी भी तरह की एक्टिविटी। एक बार फिर से दिनेश कार्तिक सुर्खियों में हैं, दरअसल भारतीय टीम के इस पूर्व बेहरतीन बल्लेबाज ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग 11 का चयन किया है और इस टीम में उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।
दिनेश कार्तिक ने अपनी इस पसंदीदा ऑलटाइम प्लेइंग 11 में 5 बल्लेबाजों के साथ-साथ 2 बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी, 2 स्पिन गेंदबाज और 2 तेज गेंदबाजों को जगह दी है। अगर बल्लेबाजों की बात करें, तो इसमें सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ हिटमैन के नाम से मशहूर और दिनेश कार्तिक के सबसे अच्छे दोस्तों में शुमार रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। साथ ही रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली भी इस टीम के बल्लेबाजों में शामिल हैं।
ये हैं टीम के सलामी बल्लेबाज
दिनेश कार्तिक ने अपनी इस चुनिंदा प्लेइंग 11 में सलामी बल्लेबाजों के रूप में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जगह दी है। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को दी है और सचिन तेंदुलकर को चौथे नंबर पर जगह दी है। जबकि पांचवे नंबर पर विराट कोहली हैं और टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों के लिए कार्तिक ने युवराज सिंह और रविंद्र जड़ेजा का चुनाव किया है।
वहीं टीम की गेंदबाजी की बात करें, तो दिनेश कार्तिक ने इसकी जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे जहीर खान के साथ साथ जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी है और अनिल कुंबले के अलावा रविचंद्रन अश्विन टीम के स्पिन गेंदबाज के रूप में चुने गए हैं। दिनेश कार्तिक ने टीम के 12वें खिलाड़ी के रूप में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह का नाम चुना है।
दिनेश कार्तिक की ऑलटाइम प्लेइंग 11-
वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान।