भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, वह इसलिए क्योंकि जितने उनके नाम रिकॉर्ड होंगे, उतने शायद दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के नाम न हों। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी इसी बल्लेबाज के नाम हैं और सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन भी सचिन के ही नाम दर्ज हैं लेकिन विराट कोहली के मैदान में उतरने के बाद से ही यह कहा जा रहा था कि विराट कोहली सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं हैं लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल रिकी पोंटिंग की नजर में अगर कोई खिलाड़ी सचिन के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है, तो वो विराट कोहली नहीं बल्कि कोई और बल्लेबाज है। दरअसल रिकी पोंटिंग ने इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट का नाम चुना है, जो कि टेस्ट क्रिकेट में 12000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट का अभी तक का करियर शानदार रहा है और उनकी रनों की भूख कम नहीं हो रही है, यही वजह है कि रिकी पोंटिंग ने जो रूट के नाम पर अपनी पसंद बनाई है।
जो रूट ने अपने करियर में 143 टेस्ट मैचों में 12027 रन बनाए हैं। जबकि विराट कोहली ने अभी 113 टेस्ट मैचों में केवल 8848 रन बनाए हैं। वहीं अगर सचिन के टेस्ट क्रिकेट में रनों की बात करें, तो सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर जो रूट इसी रफ्तार से खेलते रहे, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सचिन के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
रिकी पोटिंग ने दिया बड़ा बयान
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा है, ‘रूट यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है, वह 33 साल का है और 3000 रन पीछे है। देखना यह है कि वह कितने टेस्ट मैच और खेलता है अगर वह साल में 10 से 14 टेस्ट मैच खेलते हैं और हर साल 800 से 1000 रन बनाते हैं, तो वह तीन या चार साल में सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।’ आपको बता दें कि अगर इंग्लैंड टीम के सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो जो रूट से पहले एलिएस्टर कुक का नाम आता है, जिन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए हैं। जबकि रिकी पोटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 13378 रन बनाए हैं।