इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं लेकिन इन खिलाड़ियों में से कुछ तो अपना करियर लंबा खींच ले जाते हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी केवल आईपीएल में ही धमाल मचा पाते हैं और टीम इंडिया में आते ही फ्लॉप हो जाते हैं और इस कारण टीम इंडिया से उनका पत्ता जल्द ही कट जाता है।
ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे मं बताने जा रहे हैं, जिन्हें आईपीएल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में मौका तो मिला लेकिन जल्द ही टीम से उनकी छुट्टी भी हो गई।
ये हैं वो 3 खिलाड़ी-
हर्षल पटेल
इस लिस्ट में पहला नाम है हर्षल पटेल का, इस खिलाड़ी ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और घरेलू क्रिकेट में भी इनके रिकॉर्ड काफी अच्छे हैं और इसी के चलते हर्षल पटेल को भारत की टी20 टीम में जगह दी गई थी। साल 2021 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल ने अपने करियर में कुल 29 विकेट चटकाए हैं और साल 2022 में हर्षल पटेल ने टी20 विश्वकप भी खेला था लेकिन इसके बाद से ही यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है और अभी इनकी वापसी की कोई उम्मीद भी नहीं दिख रही है।
उमरान मलिक
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले उमरान मलिक ने अपनी धारदार गेंदबाजी से धमाल मचा कर रख दिया था और यही वजह रही कि मलिक को साल 2022 में भारत की वनडे और टी20 क्रिकेट टीम में डेब्यू करने का मौका भी मिला था। उमरान मलिक ने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए टी20 में 11 और 10 वनडे मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए लेकिन चोटिल होने की वजह से वह काफी लंबे समय से टीम से बाहर हैं और उनकी जल्द वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिखती।
शिवम मावी
आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन इस खिलाड़ी का रहा है, उसे देखते हुए कहा जा रहा था कि शिवम मावी भविष्य में टीम इंडिया के लिए बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी साबित होंगे लेकिन यह खिलाड़ी टीम इंडिया में मिले मौके को भुना नहीं सका और 2023 में भारत की टी20 क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाले मावी ने अपने करियर में केवल 6 मैच ही खेले और उनमें 7 विकेट चटकाए और साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलकर वह टीम इंडिया से बाहर हैं।