पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। इस बार के ओलंपिक में भी भारत के खाते में ज्यादा मेडल नहीं आ सके। भारत को इस बार के ओलंपिक में कुल मिलाकर 6 पदक मिले, जिसमें से एक रजत पदक था और अन्य कांस्य पदक कई खिलाड़ियों ने जीते हैं। वहीं इस बार भी टॉप पर अमेरिका रहा और इसके अलावा अन्य देशों ने भी कई सारे खेलों में कई पदक जीते। कुछ एथलीट्स ऐसे रहे, जिन्होंने इस बार के ओलंपिक में कड़ी मेहनत से पदक जीते, तो कई खिलाड़ी विवादों के चलते बाहर हो गए लेकिन क्या आपको एक देश ऐसा भी रहा, जहां के कुछ एथलीट तो पदक जीतने में कामयाब रहे लेकिन कुछ खिलाड़ी एक भी पदक नहीं जीत सके और अब इस बात की सजा उस देश के एथलीट्स को मिलेगी।
दरअसल हम बात कर रहे हैं, नॉर्थ कोरिया की, जिसके कई खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग तो लिया लेकिन कुछ एथलीट्स को छोड़कर अन्य खिलाड़ी एक भी पदक जीतने में कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में अब नॉर्थ कोरिया के एथलीट्स को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। खबरों के मुताबिक अगर नॉर्थ कोरिया का कोई एथलीट पदक जीत नहीं पाता, तो उस देश का तानाशाह किम जोंग उन उन एथलीट्स को सजा देता है।
खिलाड़ियों से होता है ऐसा व्यवहार
खबरों के मुताबिक नॉर्थ कोरिया का जो भी खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतता है, उसके साथ तो नॉर्थ कोरिया में काफी अच्छा व्यवहार होता है और उन एथलीट्स को आलीशान घर के अलावा कई सारे उपहार दिए जाते है लेकिन जो भी खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाता है, उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता है। मेडल न जीतने वाले एथलीट्स के साथ गलत व्यवहार करते हुए उनसे शारीरिक श्रम लिया जाता है और उन्हें काम करने के लिए कोयले की खदान तक में भेज दिया जाता है। हालांकि कुछ समय के लिए मिलने वाली इस सजा के बाद उन्हें वापस बुला लिया जाता है।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में नॉर्थ कोरिया से भी 16 एथलीट्स ने इन खेलों में हिस्सा लिया था लेकिन इन एथलीट्स में से केवल 6 खिलाड़ी ही पदक जीतने में कामयाब रहे, इनमें 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। इसके अलावा अन्य खिलाड़ी एक भी पदक नहीं जीत पाए। नॉर्थ कोरिया का कोई भी खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक नहीं जीत सका है।