sri lanka vs india sri lanka vs india

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की शर्मनाक हार, अंतिम वनडे मैच में रियान पराग ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और इस सीरीज के अंतिम मैच में मेजबान देश ने भारतीय टीम को 110 रनों के अंतर से जबरदस्त शिकस्त दी है और इसके साथ ही भारतीय टीम के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ॉ गया है। दरअसल भारतीय टीम 27 साल बाद श्रीलंका में कोई वनडे सीरीज हारी है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 138 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय टीम भले ही यह मैच और सीरीज हार गई हो लेकिन इस मैच में युवा खिलाड़ी रियान पराग ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

रियान पराग ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

दरअसल रियान पराग ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाया और इसके साथ ही उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रियान पराग ने श्रीलंकाई पारी के दौरान 36वें ओवर में अविष्का फर्नांडो का विकेट लिया और रियान पराग अपने वनडे करियर में पहले विकेट के तौर पर सर्वोच्च स्कोर वाले बल्लेबाज को आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अविष्का फर्नांडो को 96 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया था।

रियान पराग के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम आता है, जिन्होने साल 1999 में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज सईद अनवर को 95 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया था। जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का नाम है, जिन्होने साल 2018 में दुबई में हांगकांग के खिलाफ निजाकत खान को 92 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

भारत को मिली शर्मनाक हार

भारतीय टीम अपने नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में पहली वनडे सीरीज खेलने श्रीलंका गई थी, जहां पर उसे 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहला मैच जहां टाई रहा था, तो दूसरे और तीसरे वनडे मैचों में मेजबान देश ने भारतीय टीम को जबरदस्त शिकस्त दी है। तीसरे वनडे मैच में केवल कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और वाशिंगटन सुंदर ही दहाई के आंकड़े को छू सके। अन्य बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *