gautam gambhir gautam gambhir

इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है और इस वनडे सीरीज का पहला मैच जहां बेनतीजा रहा था, तो वहीं दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को मेजबान देश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 208 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया और आसानी से यह मैच जीत लिया। वहीं अब इस वनडे मैच में हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस वनडे सीरीज में खिलाने की कोई जरूरत नहीं थी।

आशीष नेहरा का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 32 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जा सकता था, ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज में खिलाने की कोई जरूरत नहीं थीं।

आशीष नेहरा ने गौतम गंभीर की कोचिंग रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा है, ‘गौतम गंभीर विदेशी कोच नहीं हैं, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ तालमेल बिठाना चाहते हैं। वो इन दोनों खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं। इसी वजह से मुझे लगता है कि यह सीरीज युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए बेहतर अवसर था और रोहित-कोहली को भारत में शुरू होने वाले मुकाबले में खिलाया जा सकता था। मैं ये नहीं कह रहा कि ये तरीका गलत है लेकिन रणनीति अलग हो सकती थी।’

गौरतलब हो कि पहले यह खबर सामने आई थी कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ वनड़े सीरीज में ही खेलने के लिए बुला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *