भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जैसे ही क्रिकेट के मैदान में उतरते हैं, तो कोई न कोई रिकॉर्ड अपने आप ही उनके नाम जुड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में, इस मैच में रोहित शर्मा जैसे ही बल्लेबाजी करने आए और उनके बल्ले से मात्र 9 रन ही निकले थे, वैसे ही रोहित शर्मा का नाम दुनिया के महानतम सलामी बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गया और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। दरअसल रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 15 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी और दुनिया के दसवें सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा अपने तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी करने के कारण पहचाने जाते हैं और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया और जैसे ही उन्होंने अपने 9 रन पूरे किए, वैसे ही उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया। रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर औऱ वीरेंदर सहवाग के नाम दर्ज था।
सबसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
रोहित शर्मा अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के तीनों प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के रूप में 15 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर में 352वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 331 पारियो में सलामी बल्लेबाज के रूप में 15 हजार रन पूरे किए थे। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का नाम है, जिन्होंने 321 मैच खेलते हुए कुल 15758 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। गौरतलब हो कि रोहित शर्मा ने साल 2009 में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना पहला मैच खेला था और उसके बाद से उन्होंने दुनिया के सबसे आक्रामक और सफल सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई है।