भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का बड़ा बयान, कहा- ‘अब मैं बूढ़ा हो गया हूं’

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे आतिशी सलामी बल्ल्बाजों की बात की जाएगी, तो उसमें टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का नाम सबसे ऊपर आएगा, अपने विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी के कारण ही सहवाग को मुल्तान का सुल्तान भी कहा जाता है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सहवाग अक्सर ही क्रिकेट के मैदान पर कमेंट्री करते या फिर किसी न किसी इवेंट में नजर आ जाते हैं लेकिन अब वीरेंदर सहवाग ने एक इवेंट में कहा है कि वह अब बूढे हो चुके हैं, यह बात उन्होंने इवेंट के दौरान फ्रेंचाइजी मालिकों की ओर इशारा करते हुए कहा है।

दरअसल वीरेंदर सहवाग ने यह बात दिल्ली में एक इवेंट के दौरान कही है, यह इवेंट दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग के लिए आयोजित किया गया था, इस इवेंट में शामिल वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि जब वह 18 साल के थे, तो उनके लिए आईपीएल जैसी कोई भी लीग नहीं थी लेकिन अब दिल्ली प्रीमियर टी20 लीग के उद्घाटन के मौके पर सहवाग ने कई सवालों के जवाब दिए और जब सहवाग से यह पूछा गया कि क्या वह इस लीग में किसी टीम को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे, तो इस सवाल पर वीरेंदर सहवाग ने कहा है, ‘मैं बुजुर्ग हो गया हूं। मैं इस लीग में तो नहीं खेल पाउंगा। इस लॉन्च टीम का हिस्सा हूं इसलिए मुझे नहीं लगता कि इनमें से मुझे कोई अफोर्ड कर पाएगा।’

आपको बता दें कि दिल्ली प्रीमियर टी20 लीग आईपीएल जैसी ही एक क्रिकेट लीग है, जिसमें दिल्ली की ही 6 टीमें शामिल होंगी, इनमें सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स औऱ वेस्ट दिल्ली लायंस शामिल होंगी। सहवाग ने युवा खिलाड़ियों को दिए जाने वाले मौकों को लेकर भी कहा है, ‘देखिए, मेरा बड़ा बेटा 17 साल का है और उसने दिल्ली अंडर 16 के लिए तीन दिवसीय क्रिकेट खेला है, लेकिन ऐसे बहुत से लड़के हैं जो उस मौके का इंतजार कर रहे होंगे। जब हम 18 साल के थे तो आईपीएल नहीं था। लेकिन अब एक यवा आईपीएल खेलने के बारे में सोच सकता है और डीपीएल भी आपको वह मौका प्रदान करेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *