अपने नए कप्तान का मुरीद हुआ यह बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी, सूर्या को बताया ‘बड़े दिल वाला’

सूर्यकुमार यादव ने भारत की टी20 टीम की कमान संभालते ही कमाल कर दिया और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर शानदार जीत दर्ज की है। मेजबान देश के खिलाफ सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद हर कोई अब टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर रहा है और खासकर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में जैसे निर्णय लिए, वह काबिलेतारीफ साबित हुए। यही वजह है कि अब टीम इंडिया के ही इस बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है और उन्हें बड़े दिल वाला कप्तान करार दिया है।

किसने कहा बड़े दिल वाला कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है और उन्हें बड़े दिल वाला कप्तान बताया है। सुंदर ने मैच के बाद कहा है, ‘ईमानदारी से कहूं, तो यह उनका कमाल है, यह उनकी नेतृत्व क्षमता का कमाल है, क्योंकि जीत के लिए जब 12 गेंद पर 12 रन चाहिए थे, तो रिंकू सिंह को गेंद सौंपना और वह भी तब जब कुसल परेरा बल्लेबाजी कर रहे हों। रिंकू ने उन्हें आउट किया और सूर्या खुद आखिरी ओवर करने आए। उन्होंने हमें मैच जिता दिया।’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है, ‘हम सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं, तो जोखिम लेने से नहीं डरते हैं, नेतृत्व के मामले में भी वह बड़े दिल वाले कप्तान हैं। इस जीत का सारा श्रेय उन्हें जाता है और यह उनका अद्भुत प्रदर्शन था।’ गौरतलब को कि तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने कमाल की जीत दर्ज की है। इस मैच में जब 12 गेदों पर 12 रन की जरूरत थी, तो सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को गेंद थमाई थी। जिसके बाद रिंकू ने 3 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके बाद अंतिम ओवर खुद सूर्यकुमार यादव ने किया और दो विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया। 138 रनों के स्कोर वाले इस मैच का निर्णय सुपर ओवर से निकला, जिसमे भारत ने जीत दर्ज की।कय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *