भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। क्योंकि इस खेल में जितने ज्यादा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, उतने शायद किसी और खिलाड़ी के खाते में नहीं हैं। यही वजह है कि भारत समेत दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी सचिन तेंदुलकर को ही अपना रोल मॉडल मानते हैं और इस खेल में अपना करियर बनाने की चाह रखते हैं। वहीं अगर बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रिकॉर्स के बारे में बात करें, तो सचिन के बाद भारत के केवल एक ही खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर आता है और वो हैं रन मशीन कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली। विराट कोहली बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं और वह वनडे क्रिकेट में सचिन से ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। ऐसे में अब विराट कोहली के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है और सचिन के बाद वह भी ऐसा कर सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं यह रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने बेहतरीन बल्लेबाजी अंदाज के कारण ही रन मशीन कहे जाते हैं। ऐसे में अब अगर वह श्रीलंका के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। दरअसल विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें केवल 116 रनों की जरूरत है। उनसे पहले यह कमाल भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया है।
इस लिस्ट में होंगे चौथे बल्लेबाज
विराट कोहली अगर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 116 रन बना लेते हैं, तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरे करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और दुनिया के चौथे बल्लेबाज होंगे। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिंन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, उन्होंने अपने करियर में कुल 34357 रन बनाए हैं। जबकि उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा ने भी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 28016 रन बनाए हैं और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम है, जिनके नाम 27483 अंतर्राष्ट्रीय रन दर्ज हैं। ऐसे में विराट कोहली अगर 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन का आंकड़ा पार करते हैं, तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।